Wednesday, February 10, 2021

आधा आधा इश्क़

यूँ आधा इश्क़ मैनें और आधा उसने किया,
इंतख़ाब मैंने किया इख़्तिताम उसने किया। 

ये कैसे दाग नजर आ रहे है पैराहन पर मिरे
इतनी बेतरतीबी से मुझे कत्ल किसने किया

©लोकेश ब्रह्मभट्ट "मौन"

No comments:

Post a Comment

तुमनें क्यों जाते हुए पलट के देखा मुझको

अंदर से नहीं बस बाहर से देखा मुझको  सब ने अपने अपने चश्में से देखा मुझको  आख़िर उम्र भर का इंतज़ार जाया न गया  उसने जनाज़े को रुकवा के देखा ...