Wednesday, February 15, 2017

ये घर महका महका हुआ है |

ये घर महका महका हुआ है,
तेरे आने का धोखा हुआ है |

मुझे तो इंतज़ार था ही तेरा,
ये बिस्तर भी बहका हुआ है |

अरसे से देखो तुम न आई,
तकिये का चेहरा उतरा हुआ है |

सीने पे तेरी दस्तक की चाह में,
दरवाजा खुद ही तरसा हुआ है |

बस आँख खुले और तुम आओ,
इस उम्मीद में दिल सोया हुआ है |

©लोकेश ब्रह्मभट्ट "मौन"
22 Dec 2017 

आँखे

आँखें भारी भारी रहती है  तेरी यादें तारी रहती है  उनके हाथों में फूल होते है  बाजू  में कटारी रहती है  उसकी तो फितरत है लड़ना  अपनी भी तैयारी...