Wednesday, February 15, 2017

ये घर महका महका हुआ है |

ये घर महका महका हुआ है,
तेरे आने का धोखा हुआ है |

मुझे तो इंतज़ार था ही तेरा,
ये बिस्तर भी बहका हुआ है |

अरसे से देखो तुम न आई,
तकिये का चेहरा उतरा हुआ है |

सीने पे तेरी दस्तक की चाह में,
दरवाजा खुद ही तरसा हुआ है |

बस आँख खुले और तुम आओ,
इस उम्मीद में दिल सोया हुआ है |

©लोकेश ब्रह्मभट्ट "मौन"
22 Dec 2017 

No comments:

Post a Comment

चलो आम खाएं

एक हलकी फुलकी मजाकिया गजल  ग र्मियों का उत्सव  मनाएं,  चलो आम खाएं  काम का प्रेशर हटायें, चलो आम खाएं  टेंशन लेने से भी कोई हल तो नहीं निकले...